23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ से बने न्यू सीएस कार्यालय भवन में दरार

देवघर : देवघर जिले में सरकारी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण देवघर कुष्ठाश्रम स्थित न्यू सिविल सर्जन कार्यालय का भवन हैं, जिसमें महज आठ सालों में ही दरार आ गयी है. जगह-जगह दीवारें दरकने के कारण भवन का अंदरूनी व बाहरी हिस्सा लगता ही नहीं […]

देवघर : देवघर जिले में सरकारी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण देवघर कुष्ठाश्रम स्थित न्यू सिविल सर्जन कार्यालय का भवन हैं, जिसमें महज आठ सालों में ही दरार आ गयी है.
जगह-जगह दीवारें दरकने के कारण भवन का अंदरूनी व बाहरी हिस्सा लगता ही नहीं है कि नया भवन भवन बना है. इस भवन मेें प्रवेश करते ही बायीं ओर दीवार दरका हुआ आपको दिख जायेगा. इसके अलावा फर्स्ट फ्लोर पर तो हर कमरे की स्थिति खराब है. कहीं-कहीं पैचअप कराया गया है लेकिन हर जगह, हर कमरे की दीवार का एक ही हाल है. जबकि इसका विधिवत उदघाटन भी अबतक नहीं हुआ है. अभी उस भवन की स्थिति देखकर गुणवत्ता कैसे शर्मसार हो रही है, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
जिला परिषद थी कार्यकारी एजेंसी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले फंड से कुष्ठाश्रम में सीएस कार्यालयभवन का निर्माण कार्य जिला परिषद ने विभागीय स्तर से कराया था. इस भवन निर्माण पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च हुए.
2007-08 में यह भवन बनकर तैयार हुआ. गुणवत्ता की स्थिति यह है कि आठ साल में ही नये भवन की दीवारें बिना उपयोग किये ही फटने लगी है. जिस गति से दीवारें फटती जा रही है, ऐसे में जल्द ही इसका रिनोवेशन कराना होगा और फिर से इस पर लाखों खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें