मधुपुर देवघर : देवघर पुलिस को तीन दिन पूर्व दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर से दोनों पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामद कर लिया है. पिस्टल व बाइक मनारुद्दीन अंसारी के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने मनारुद्दीन व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मधुपुर के एक पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी बाइक से बैंक साढ़े दस लाख रुपये जमा करने जा रहे थे, तो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर कर उनसे नकदी भरा बैग छिन लिया था और गोली मार कर दोनों की हत्या कर दी थी. दिनदहाड़े घटी इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए थे.
ऐसे में देवघर की एसपी ए विजयालक्ष्मी ने मधुपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था. पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया था. उल्लेखनीय है कि पुलिस इस मामले में अबतक 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.