13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत फ्रांसिस चर्च में याद किये गये यीशु

देवघर : संत फ्रांसिस चर्च के प्रांगण में ईसा मसीह के दु:खभोग एवं मृत्यु की याद में क्रूस रास्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन फादर एब्बी, फादर जोसेफ थंभी एवं सिस्टर विंशी ने किया. कार्यक्रम में ईसाई भाई-बहन उपस्थित थे. फादर ने कहा कि सन 2000 वर्ष पूर्व ईसा मसीह को कलवारी पहाड़ […]

देवघर : संत फ्रांसिस चर्च के प्रांगण में ईसा मसीह के दु:खभोग एवं मृत्यु की याद में क्रूस रास्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन फादर एब्बी, फादर जोसेफ थंभी एवं सिस्टर विंशी ने किया. कार्यक्रम में ईसाई भाई-बहन उपस्थित थे. फादर ने कहा कि सन 2000 वर्ष पूर्व ईसा मसीह को कलवारी पहाड़ पर सूली पर चढ़ाया गया था.

यीशु ने हम मनुष्यों को इतना प्यार किये कि अपने प्राण दे दिये, इसलिए यादगारी में 14 स्थान में यीशु के दु:ख का नाटक, गान, भजन, प्रार्थना भक्ति से की गयी. हर ख्रीस्तीय भाई-बहन 40 दिनों तक प्रार्थना व उपवास करते हैं. पुण्य शुक्रवार के दिन यीशु तीन बजे क्रूस में अपना प्राण न्योछावर कर दिये. कार्यक्रम में शैलेश हांसदा, अमल हांसदा, आशीष हांसदा, अमन निशा, प्रिंस केरकेटा, निशांत हेंब्रम, रोशन तिग्गा, बबलू मुर्मू, बिक्की मुर्मू, जूली रोबिन, मेरी रोबिन, नेहा, नेनसी मुर्मू, अन्ना सृष्टि, संध्या मुरूगन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें