देवघर: शांति तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए नगर व कुंडा थाने में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ सुधीर गुप्ता व एसडीपीओ दीपक पांडेय ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की. पदाधिकारियों ने लोगों को अफवाह से बचने की अपील किया. बैठक में मौजूद लोगों ने कई प्रस्ताव भी दिये. होली के दिन टावर चौक सहित वीआइपी चौक व आरएल सर्राफ हाइस्कूल के समीप पानी टैंकर उपलब्ध कराने पर जोर दिया.
हरिहर मिलन के दौरान आजाद चौक से मंदिर मोड़ तक सुरक्षा बंदोबस्त कराने की मांग की गयी. वहीं होलिका दहन के दौरान भी पुलिस प्रतिनियुक्ति कराने की मांग की गयी. शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि होली के दिन डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा.
नगर थाने की बैठक में नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, थाना प्रभारी एसके महतो, पवन टमकोरिया, अतिकुर रहमान, वार्ड पार्षद गुलाब मिश्र, मृत्युंजय कुमार, मिथिलेश चरण मिश्रा, रवि कुमार राउत, वशिष्ठ नारायण सुमन, प्रेमानंद वर्मा, सुरेश साह, जमीर अंसारी, अफसर अली, शैलेश चरण मिश्रा, पेंतर महथा व सुमन पंडित समेत अन्य मौजूद थे. उधर कुंडा थाने की बैठक में थाना प्रभारी एके टोपनो समेत अन्य मौजूद थे.