देवघर : एसएससी द्वारा 20 मार्च को कक्षपाल पद के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. देवघर के नौ केंद्रों पर 3720 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक शुक्रवार को सूचना भवन में हुई. केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थी निर्धारित समय से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचेेंगे. हॉल में परीक्षार्थियों के सामने ही वीक्षक प्रश्न का पैकेट खोलेंगे.
साथ ही उपस्थित परीक्षार्थी से हस्ताक्षर भी करायेंगे. परीक्षा हॉल में ब्लूट्थ सहित मोबाइल, डिवाइस आदि के उपयोग पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड व कलम के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा. प्रतियोगिता परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुलिस बल के अलावा पेट्रोलिंग एवं स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. सूचना भवन में आयोजित बैठक में डीइओ उदय नारायण शर्मा सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, सभी केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे.
किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल
एएस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) में 444, एएस कॉलेज (ऑर्ट्स ब्लॉक) में 216, देवघर कॉलेज, देवघर में 504, दीनबंधु हाइस्कूल देवघर में 336, जीएस उच्च विद्यालय देवघर में 276, एमएम बालिका उवि देवघर में 384, आरमित्रा प्लस टू देवघर में 588, आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर में 492 तथा आरडीबीएम कॉलेज देवघर में 480.