Advertisement
आभूषण व्यवसायियों ने जताया विरोध
देवघर : उत्पाद कर लगाये जाने के विरोध में गुरुवार को शहर के सैकड़ों स्वर्ण व्यवसायी गांधी प्रतिमा के समक्ष जुटे. इसके बाद एकजुट होकर अपनी परेशानी बयां की. इस क्रम उन्होंने नुक्कड़ नाटक कर केेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. स्वर्ण व्यवसायी संघ के दिलीप वर्मा ने समाज के तमाम राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, […]
देवघर : उत्पाद कर लगाये जाने के विरोध में गुरुवार को शहर के सैकड़ों स्वर्ण व्यवसायी गांधी प्रतिमा के समक्ष जुटे. इसके बाद एकजुट होकर अपनी परेशानी बयां की. इस क्रम उन्होंने नुक्कड़ नाटक कर केेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. स्वर्ण व्यवसायी संघ के दिलीप वर्मा ने समाज के तमाम राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, व्यवसायिक संगठन, श्रमजीवियों व बुद्धिजीवियों से आंदोलन में सक्रिय सहयोग की मांग की.
कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आज देशभर के स्वर्ण व्यवसायी एकत्रित होकर विरोध जता रहे होंगे. उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा आभूषण बिक्री पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में देश के साथ-साथ देवघर के स्वर्ण व्यवसायी व कारीगर पिछले 16 दिनों से लगातार अपनी दुकानें बंद रखे हुए हैं. मौके पर सुरेश शर्मा, गोविंद वर्मा, सहदेव पोद्दार, गौतम वर्मा, प्रदीप वर्मा, रतन बरनवाल, प्रदीप पोद्दार, पंकज वर्मा, उत्तम साह, मनोज वर्मन, मदन वर्मा, सुनील वर्मा, संजय वर्मा, प्रदीप गुप्ता, गोल्डी वर्मन, राजेश साह, रंजीत वर्मा समेत तीन दर्जन से अधिक व्यवसायी मौजूद थे.
किया जायेगा देवघर बंद का आह्वान
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार की जिद को देखते हुए शहर के अन्य सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के सहयोग से तिथि निर्धारित कर देवघर बंद का आह्वान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement