Advertisement
सामाजिक दायित्व के तहत बांटे व्हील चेयर
देवघर : सामाजिक दायित्व निवर्हन कार्यक्रम के तहत एसबीआइ के जीएम नेटवर्क-टू सुभ्रांशु महापात्रा ने गुरुवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन व डीएस को आधा दर्जन व्हील चेयर्स व व स्ट्रेचर सौंपा. एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय, देवघर की अोर से आयोजित इस कार्यक्रम में जीएम ने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हर […]
देवघर : सामाजिक दायित्व निवर्हन कार्यक्रम के तहत एसबीआइ के जीएम नेटवर्क-टू सुभ्रांशु महापात्रा ने गुरुवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन व डीएस को आधा दर्जन व्हील चेयर्स व व स्ट्रेचर सौंपा. एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय, देवघर की अोर से आयोजित इस कार्यक्रम में जीएम ने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हर क्षेत्र की भांति एसबीआइ अग्रणी है. कोशिश रहती है समाज की भलाई हो. उन्होंने कहा कि एसबीआइ समाज की बेहतरी के लिए काम करता है.
सामाजिक जुड़ाव के तहत आने वाले दिनों में देवघर में कुछ अच्छा काम होगा. इस क्रम में अस्पताल को एंबुलेंस दिये जाने पर भी विचार होगा. इससे पूर्व डीएस डॉ सोबान मुर्मू ने बैंक के जीएम, डीजीएम व आरएम समेत अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते समाज के प्रति सकारात्नक सोच को बडी जिम्मेवारी बताया. उन्होंने जीएम से अस्पताल को एक नया एंबुलेंस दिये जाने की मांग रखी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते एसबीआइ की पहल को मानवता की दिशा में किया गया बेहतर काम बताया. मौके पर एसबीआइ देवघर अंचल के डीजीएम, परेश चंद्र बारिक, आरएम अमित कुमार, पीके चौबे, एएस पांडेय समेत अन्य थे.
कंप्यूटर व वाटर फिल्टर भी वितरित किया
काशीडीह पंचायत के चांदडीह में स्थित मधुर मुस्कान विद्यालय में पढ़ाई करने वाले निशक्तों के बीच एसबीआइ की अोर से कंप्यूटर व वाटर फिल्टर प्रदान किया गया.उल्लेखनीय है कि एसबीआइ द्वारा बाबा मंदिर प्रबंधन कमेटी को एंबुलेंस, आरके मिशन विद्यालय को एक्स-रे मशीन, अनाथालय देवघर में कंबल दिया गया. एटीएम मशीन में भी भक्तों के द्वारा बाबा मंदिर में कहीं से दान करने की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement