कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकरों को मंदिर प्रबंधन के सचिव सह उपायुक्त ने मोमेंटों व चादर भेंट कर सम्मानित किया़ आज शाम सात बजे से आठ बजे तक नामी पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल अपनी सुरीली आवाज से बैद्यनाथ महोत्सव में चार चांद लगायेगी.
Advertisement
बैद्यनाथ महोत्सव: देवघरे बिराजे गौरा, साथ बाबा भोले नाथ
देवघर : बाबा बैद्यनाथ महोत्सव अब पूरे लय में आ चुका है़ महोत्सव के दूसरे दिन टी सीरीज के भजन गायक मनोज-अजीत की जोड़ी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया. इसके बाद भवप्रतिनंदा रचित ठुमरी-‘देवघरे बिराजे गौरा साथ बाबा भोला नाथ’,’ हरिओम नम: शिवाय’,’बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा’ आदि […]
देवघर : बाबा बैद्यनाथ महोत्सव अब पूरे लय में आ चुका है़ महोत्सव के दूसरे दिन टी सीरीज के भजन गायक मनोज-अजीत की जोड़ी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया. इसके बाद भवप्रतिनंदा रचित ठुमरी-‘देवघरे बिराजे गौरा साथ बाबा भोला नाथ’,’ हरिओम नम: शिवाय’,’बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा’ आदि भजन व गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी़ इसके तुरंत बाद बनारस घराने से छठी पीढ़ी के शास्त्रीय संगीत के पंडित रितेश मिश्र व रजनीश मिश्र ने राग यमन से गााना प्रारंभ किया़.
सर्वप्रथम ‘हे नाथ हमपे कृपा किजीए’ ‘गणपति गजानन’,’चलो मन वृंदा वन की ओर’ आदि भजन प्रस्तुत किया. इसके पश्चात नामी शास्त्रीय गायिका ममता शर्मा ने ठुमरी से अपने गायन को प्रारंभ करते हुए ‘लाखों के बोल रे’ प्रस्तुत कर राग दादर में ‘लगी बयरीया में सोई गई ओ ननदी’ आदि गीत प्रस्तुत किया. अंत में कत्थक के महान कलाकार पंडित बिरजू महाराज के शिष्य संजीव परिहस्त ने महाराज द्वारा रचित नृत्य अर्धनागेश्वर स्वरुप शिव पार्वती की नृत्य-प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ग्ध कर दिया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement