दान की राशि से बड़ा अस्पताल बनाये प्रबंधन बोर्ड
देवघर. बैद्यनाथ महोत्सव के कार्यक्रम का विरोध सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोरचा देवघर जिला इकाई ने मौन जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े कर रहे थे. मौन जुलूस जिला कार्यालय से टावर चौक, वीआइपी चौक, कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय जाकर डीसी देवघर को जनहित में ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री के नाम भेजे गये इस ज्ञापन में 12 मांगें भाजयुमो ने रखी है.
प्रमुख मांगें
– बैद्यनाथ महोत्सव जैसे कार्यक्रम जिसमें सरकार व प्रबंधन बोर्ड फिजूलखर्ची कर रही है, ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगे.
-बाबा मंदिर प्रभारी, पदाधिकारी, कर्मचारियों की संपत्ति की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करायी जाये
-बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एक निगरानी समिति का गठन किया जाये
-बाबा मंदिर से प्राप्त दान की राशि से उच्चस्तरीय अस्पताल बनवाया जाये
-बाबा मंदिर के आसपास टॉयलेट का निर्माण करवाया जाये
-यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर के इर्द-गिर्द सालोंभर के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र खोला जाये
-बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए दो स्तर की सुरक्षा हो, पहली सुरक्षा में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों को और दूसरी सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बलों को रखा जाये
-12 महीने यात्रियों को मिलने वाले प्रवेश कार्ड को बंद किया जाये
-बाबा मंदिर का सलाना वार्षिक बजट और खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक हो
-नि:शुल्क वेदालय व वृहत धर्मशाला का निर्माण हो
-ऐतिहासिक धरोहरों (जैसे गुरुकुल सातर, नाथबाड़ी, बैजू मंदिर, शीतला मंदिर आदि) का प्रबंधन बोर्ड संरक्षण करे
-सदर अस्पताल के ऊपर लगी खराब एलइडी सूचना बोर्ड को चालू किया जाये और पास ही लगे एक और बोर्ड को ठीक कराया जाये, जिसमें स्पष्ट दिखाई नहीं देता है.
जिलाध्यक्ष ने कहा
बैद्यनाथ महोत्सव में फिजूलखर्ची हो रही है. इस पर अविलंब रोक लगे. इसके अलावा 12 सूत्री मांगों पर प्रशासन और सरकार गौर करे. प्रबंधन बोर्ड श्रद्धालु हित और कल्याणकारी कार्य में राशि खर्च करे.
चंद्रशेखर खवाड़े, जिलाध्यक्ष, भाजयुमो, देवघर