वहीं बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. करीब आधे घंटे तक उक्त मार्ग पर किसी वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. जाम की सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय समेत नगर थाना प्रभारी एसके महतो, मोहनपुर थाने के एसआइ दशरथ सिंह, नगर थाने के एएसआइ बीके मंडल सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
आक्रोशित लोगों को तीन दिनों के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मोहनपुर सीओ के प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और बतौर मुआवजा 10 हजार रुपये का चेक मृतक परिजनों को प्रदान किया. इसके बाद परिजनों व आक्रोशित लोगों द्वारा करीब 12:30 बजे जाम हटा लिया गया.