देवघर : भाजपा द्वारा रांची में आहूत नमो की रैली में भाग लेने के लिए देवघर से काफी संख्या में बुद्धिजीवी भाग लेंगे. जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभी कमरों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रमण कर आमंत्रण पत्र बांटे और रैली में शामिल होने का अनुरोध किये. प्रमुख कार्यकर्ताओं में भाजपा के मुकेश पाठक, नारायण दास, अतिकुर रहमान, महेंद्र महतो, अजय यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
कोर्ट के वरीय अधिवक्ताओं ने रैली में भाग लेने की सहमति जतायी. आमंत्रण कार्ड सांसद निशिकांत दुबे की ओर से भेजा गया था. इधर जसीडीह बाजार,धर्मपुर, सिमरिया, रतनपुर, रामचंद्रपुर, थाना रोड, कजरिया कालोनी, रोहिणी आदि जगहों पर आमंत्रण कार्ड बांटे गये. इस अवसर पर जसीडीह में संजय कुमार राय, राकेश रंजन बुलबुल, रंजीत रवानी, रमेश साह, सुशील राम, ललन दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.