शिविर में महिला अधिकारों व हक के बारे में मेडियेशन सेंटर में कार्यरत अनिता चौधरी ने जानकारी दी जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यनाराण पांडेय ने छात्राओं को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की बात पर बल दिया. इस अवसर पर डालसा से जुड़े एडवोकेट एफ मरीक, संजय कुमार मिश्र, सहायक संजय कुमार सिन्हा, स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर सुदर्शन शर्मा, आशुतोष कन्या स्कूल के हेडमास्टर मनिंद्र सिंह आदि ने स्कूली छात्राओं को संबोधित किया. शिक्षा अधिकार अधिनियम, पैतृक संपति में पुत्रियों के हक, मनरेगा कानून, श्रम कानून आदि के बारे में बताया गया.
BREAKING NEWS
रोहिणी मध्य विद्यालय में छात्राओं को दी गयी कानूनी जानकारी
देवघर. कानून महिला व पुरुष में विविधता की व्याख्या नहीं करती है. संविधान में दोनों को समान हक दिया गया है. महिला जगे तो समाज में जागरूकता होगी. उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रोहिणी मध्य विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में डालसा मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य […]
देवघर. कानून महिला व पुरुष में विविधता की व्याख्या नहीं करती है. संविधान में दोनों को समान हक दिया गया है. महिला जगे तो समाज में जागरूकता होगी. उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रोहिणी मध्य विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में डालसा मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य ने छात्राओं के बीच अपने अध्यक्षीय संबोधन में कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement