मधुपुर: थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि शाम को युवती जब शौच के लिए घर से निकली तो अकेला पाकर मकसूद शेख ने उसे जबरन पकड़ दुष्कर्म का प्रयास किया.
हो हल्ला होने पर लड़की की मां व बहन भी आ गयी. इस बीच मकसूद का साथ देते हुए हारुन शेख व पहल मियां ने मिलकर युवती समेत मां व उसकी बहन के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. तीनों ने मिलकर युवती की मां की एक आंख फोड़ डाली.
तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. चिकित्सकों ने नजीरन बीबी को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेज दिया. थाना में तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 376, 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपित फरार हैं.