10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहल्लेवासियों ने चोरी करते तीन को दबोचा

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के न्यू हथगढ़ में बुधवार की रात सड़क पर खड़ी ऑटो से बैटरी व चक्का चोरी करते मुहल्ले वासियों ने तीन आरोपितों को दबोच लिया. बाद में लोगों ने दबोचे गये आरोपित कुंडा मोड़ निवासी अनवर खां उर्फ अनु, जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही (वर्तमान न्यू हथगढ़) निवासी विनोद कुमार पंडित […]

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के न्यू हथगढ़ में बुधवार की रात सड़क पर खड़ी ऑटो से बैटरी व चक्का चोरी करते मुहल्ले वासियों ने तीन आरोपितों को दबोच लिया. बाद में लोगों ने दबोचे गये आरोपित कुंडा मोड़ निवासी अनवर खां उर्फ अनु, जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही (वर्तमान न्यू हथगढ़) निवासी विनोद कुमार पंडित व न्यू हथगढ़ निवासी राहुल कुमार पोद्दार को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में ऑटो मालिक दिवाकर कुमार गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर कुंडा पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

क्या है प्राथमिकी में : प्राथमिकी में जिक्र है कि हर दिन की तरह दिवाकर की ऑटो (जेएच 15 एच 1006) अपने घर के समीप पीसीसी सड़क पर खड़ी थी. वहीं रात में वे घर में सो रहे थे. देर रात में अचानक नींद खुली तो ऑटो में खटपट की आवाज सुनाई दी. खिड़की से झांक कर देखा तो तीन युवक ऑटो के पास थे. उनमें से एक युवक बॉक्स का ताला तोड़ कर बैटरी निकाल रहा था. वहीं दूसरा युवक स्टेपनी खोल रहा था. यह देख बाहर निकलने के लिये गेट खोलने पहुंचे तो बाहर से बंद पाया. चहारदीवारी फांद कर निकले और हल्ला किया. आसपास के लोगों की मदद से तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

कुंडा थाना के कई चोरी कांडों में संलिप्तता
पुलिस की मानें तो इन आरोपितों का कुंडा थाना क्षेत्र के कई चोरी कांडों में संलिप्तता है. उन कांडों में पूछताछ के लिये तीनों आरोपितों को रिमांड पर लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें