अंतरराष्ट्रीय संतमत सत्संग के 12वें वार्षिक महाधिवेशन का सोमवार को समापन हो गया. अंतिम दिन स्वामी व्यासानंद महाराज ने साधु-संतों को प्रसाद देकर विदा किया. वहीं भक्तों ने अपने गुरु से आशीर्वाद ग्रहण किया.
Advertisement
मन को वश में करनेवाले ही वास्तव में सुखी होते हैं
अंतरराष्ट्रीय संतमत सत्संग के 12वें वार्षिक महाधिवेशन का सोमवार को समापन हो गया. अंतिम दिन स्वामी व्यासानंद महाराज ने साधु-संतों को प्रसाद देकर विदा किया. वहीं भक्तों ने अपने गुरु से आशीर्वाद ग्रहण किया. देवघर : देवघर कॉलेज परिसर में चल रहे तीन दिवसीय महाधिवेशन के अंतिम दिन स्वामी व्यासानंद महाराज ने प्रवचन में लोगों […]
देवघर : देवघर कॉलेज परिसर में चल रहे तीन दिवसीय महाधिवेशन के अंतिम दिन स्वामी व्यासानंद महाराज ने प्रवचन में लोगों को भजन ध्यान में रमने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मन रुपी नाग को वश में करनेवाले ही वास्तविक रूप में सुखी हैं. संत की तरह सुखी होने के लिए दृढ़ संकल्पवान बने.
जब पुत्री की शादी कर ली और पुत्र गृहस्थी संभालने में सक्षम हो तो चाभी फेंको, माला पकड़ो का संदेश दिया. स्वामी व्यासानंद ने सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे महाधिवेशन के समापन की विधिवत घोषणा की. इसमें तीन दिनों तक ईश स्तुति, संत-स्तुति, भजन, गुरु वंदना, दीक्षा समारोह, प्रवचन आदि का आयोजन किया गया. इससे पूरा शहर भक्तमय बना रहा. प्रवचन सुनने के लिए देश-विदेश से हजारों भक्त शामिल हुए.
साधु-संतों को दी गयी विदायी
कार्यकम में महाराज जी ने सर्वप्रथम साधु-संतों को अपने हाथों से रोजमर्रा का सामान प्रसाद स्वरूप देकर विदा किया गया. इससे साधु समाज में खुशी देखी गयी.
खूब बिकी पुस्तकें: भक्तों के लिए पुस्तकों का स्टाॅल लगाया गया था. इसमें धार्मिक पुस्तक रखी गयी थी. भक्तों ने व्यासानंद महाराज की हिंदू-मुसलिम एकता से संबंधित लिखित पुस्तकों को सर्वाधिक पसंद किया तथा पुस्तकों की खरीदारी के लिए स्टॉल पर भीड़ लगी रही.
देश-विदेश से पहुंचे थे भक्त : महाधिवेशन में देश-विदेश के भक्त शामिल हुए तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया. इस अवसर पर अमेरिका की रश्मि सुमन, वीणा हावर्ड, नेपाल के विश्वनाथ तोदी, बजरंग लाल, दिल्ली की प्रमोद सिंह शौकिन, डा संजय सिंह, मोनू, लाल बिहारी, मुम्बई के अशोक सिंह, बैंगलुरु के प्रदीप कुमार, पंजाब के केवल जिंदल, जयपुर के पवन अग्रवाल, भुवनेश्वर के अनिल कुमार, मुरादाबाद के अजीत त्रिवेदी, सौरभ त्रिवेदी, देहरादून के सूरत सिंह, भागलपुर के वेद प्रकाश सिंह कुशवाहा, चिरंजीव यादव, आनंद प्रसाद यादव, निवास सिंह, सुनील राय, ब्रह्मदेव, पूर्णियां के रमन सिंह, सहरसा के दिनेश सिंह, कटिहार के कैलाश चौधरी, देवघर के शिवनंदन, प्रकाश कुमार, रांची के फतेहचंद अग्रवाल, सुनील मिश्र मुखिया आदि ने मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement