देवघर : स्वच्छ भारत मिशन में जिले के विधायकों की रुचि कितनी है, यह उनके अधीन लंबित राशि से साफ है. जिले के देवघर, सारठ व मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत कुल तीन करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक करोड़ रुपये हैं. वित्त विभाग से देवघर जिले में यह राशि प्राप्त हो चुकी है. एक करोड़ रुपये में प्रत्येक विधायक को शौचालय निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की अनुशंसा करनी है.
यह राशि वित्तीय वर्ष 2015-16 में विधायकों की अनुशंसा पर खर्च होना है. चालू वित्त वर्ष के खत्म होने में महज एक माह शेष बचा है, लेकिन एक भी विधायक ने शौचालय के लिए अनुशंसा नहीं की है. शौचालय कहां बनेगा, इसकी सूची विधायकों ने नहीं उपलब्ध करायी है. प्रशासन द्वारा विधायकों को अनुशंसा पत्र भेजा गया है.