देवघर : साइबर कांड के आरोपितों की खोज में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोतवाली थाने की पुलिस टीम गुरुवार को देवघर पहुंची. नगर थाने के सहयोग से सलोना निवासी आरोपित कारु कोल की तलाश में एमपी पुलिस ने पूरे इलाके को छान मारा किंतु सुराग हाथ नहीं लग सका. एमपी पुलिस के अनुसार कारु के नाम से निर्गत सिमकार्ड का उपयोग कर खंडवा कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाब कॉलोनी निवासी गजानंद पाटील के बैंक खाते से 5500 रुपये की निकासी की गयी थी.
इस संबंध में 529/15 भादवि की धारा 419 के तहत दर्ज किया गया है. इसके अलावे कोतवाली थाने में दर्ज कांड संख्या 686/15 के आरोपित मधुपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी कौशल शर्मा की भी एमपी पुलिस को तलाश है. एमपी के खंडवा कोतवाली थाने के उप निरीक्षक चंद्रशेखर कांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम साइबर आरोपितों की तलाश में पहुंची है. उक्त पुलिस टीम में पुलिसकर्मी धमेंद्र अहिरवार भी शामिल थे. एमपी पुलिस ने बताया कि साइबर मामलों की पड़ताल में उनलोगों को गिरिडीह, जामताड़ा व बिहार का बक्सर भी जाना है.