देवघर : कृषक मित्र अब झारखंड सरकार से आर-पार की लड़ाई करने का मन बना चुके हैं. अपने साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. इसके लिए सब एकजुट हो रहे हैं. झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले 27 फरवरी को पूरे प्रांत में चक्का जाम कार्यक्रम रखा गया है.
इस संबंध में जिला प्रवक्ता कमल यादव ने बताया कि कृषि मंत्री रंधीर सिंह अपने वचन से मुकरने लगे हैं. छह माह पूर्व आमरण अनशन तोड़वाते समय कृषक मित्रों को सम्मानजनक मानदेय देने की बात कही थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक पूरे प्रांत में चक्का जाम किया जायेगा.