जसीडीह : देवघर प्रखंड के अंधरीगादर पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय कोयरीडीह में मुखिया द्वारा जनता दरबार लगाया गया. अंधरीगादर पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने बताया कि जनता दरबार में पंचायत के लोगों की मुख्य समस्या से अवगत होकर उपस्थित पदाधिकारी काे पंचायत की समस्या के बारे में बताया गया.
साथ ही, लोगोें को उनके काम पूरा हो जाने का आश्वासन भी दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य निरीक्षक अनुरंजन कुमार, लालमोहन मांझी, प्रदीप राउत, नरेश दास, बीरबल यादव, कैलाश यादव, संजय मंडल आदि थे.