देवघर: प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में सिविल वर्क का शेष राशि का जल्द से जल्द समायोजन (एडजस्टमेंट) किया जायेगा. समायोजित किये गये राशि का रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रखंड के पदाधिकारियों को सौंपना होगा. यह फैसला जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता की अध्यक्षता में कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि देवघर में चल रहे विद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित करने के साथ-साथ डॉयस प्रपत्र, शिशु पंजी से संबंधित सभी आवश्यक रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रखंड के पदाधिकारियों को सौंपने का निर्देश दिया गया है.
जिले में चल रहे बुनियाद कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए अद्यतन रिपोर्ट की मांग प्रखंड के पदाधिकारियों से की गयी है. शौचालय, चापानल, तड़ित चालक एवं अगिAशामक सिलेंडर से वंचित स्कूलों की सूची की मांग भी बैठक में प्रखंड के पदाधिकारियों से की गयी. बैठक में एडीपीओ संजय कुमार कापरी, एरिया ऑफिसर अनिल चौधरी, सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी व सीआरपी आदि उपस्थित थे.