Advertisement
विधायक नहीं कर रहे अनुशंसा, पड़ी हुई है राशि
देवघर : रघुवर सरकार ने बजट में जहां विधायक फंड में एक करोड़ की बढ़ोत्तरी कर इसे तीन से चार करोड़ रुपये कर दिये हैं, वहीं देवघर में विधायक फंड के करोड़ों रुपये खर्च नहीं हो पा रहे हैं. राशि खर्च करने के लिए अधिकारियों द्वारा बार-बार विधायकों को योजनाओं की अनुशंसा का अनुरोध पत्र […]
देवघर : रघुवर सरकार ने बजट में जहां विधायक फंड में एक करोड़ की बढ़ोत्तरी कर इसे तीन से चार करोड़ रुपये कर दिये हैं, वहीं देवघर में विधायक फंड के करोड़ों रुपये खर्च नहीं हो पा रहे हैं. राशि खर्च करने के लिए अधिकारियों द्वारा बार-बार विधायकों को योजनाओं की अनुशंसा का अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है ताकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में मार्च तक विधायक मद की राशि खर्च कर अगली राशि मंगवायी जा सके. लेकिन, देवघर जिले के सारठ, देवघर व मधुपुर विधायकों द्वारा पर्याप्त योजनाओं की अनुशंसा नहीं भेजी जा रही है. इसके लिए डीडीसी मीना ठाकुर ने 22 जनवरी को तीनों विधायकों को अनुरोध पत्र लिखा था.
डीडीसी के अनुसार, विधायक मद में 50 फीसदी राशि वित्त विभाग के निर्देशानुसार निकासी कर ली गयी है. राशि खर्च करने के लिए झारखंड विधानसभा की विधायक निधि अनुश्रवण समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए विधायक मद में प्राप्त आवंटन के अनुरुप यथाशीघ्र अनुशंसा प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. योजनाओं की अनुशंसा विधायकों द्वारा भेजे जाने के बाद ही योजनाओं की स्वीकृति दी जायेगी व विकास कार्य होंगे. इधर योजनाओं की अनुशंसा विधायकों से अप्राप्त होने पर डीडीसी ने पुन: तीनों विधाायकों को अनुरोध पत्र भेजकर योजनाओं की सूची देने का आग्रह किया है.
सारठ विधायक ने नहीं की कोई अनुशंसा
डीडीसी द्वारा भेजे गये अनुरोध पत्र के अनुसार, विधायक निधि व मुख्यमंत्री विकास योजना से प्रत्येक विधायक मद में 50 फीसदी राशि डेढ़ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इसमें देवघर विधायक नारायण दास ने 40.99 लाख व मधुपुर विधायक राज पलिवार ने 13.84 लाख रुपये की योजना की अनुशंसा पर राशि खर्च हो गयी है. लेकिन, सारठ के विधायक रणधीर कुमार सिंह ने अब तक एक भी योजनाओं की अनुशंसा नहीं की, उनके फंड की कोई राशि खर्च नहीं की जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement