21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: 16 लाख की लागत से बनी टंकी से नहीं मिल रहा पानी, जलमीनार बना, आपूर्ति बंद

सारठ बाजार: पालोजोरी प्रखंड के बसाहा पंचायत अंतर्गत ग्राम गोपालपुर व पारो में विभाग द्वारा 16 लाख की लागत से बनाये गये जल मीनार से आपूर्ति नहीं हो रही है. ग्रामीण सुरेश बाउरी, कबीर मियां, बिनय बाउरी, समसुदीन मियां, सुभाष राय, सुधीर बाउरी, मिलोनी बास्की, ईदरिश शेख, जीमरुदीन शेख, अब्दुल शेख, जाहिद शेख, अक्तर मल्लिक, […]

सारठ बाजार: पालोजोरी प्रखंड के बसाहा पंचायत अंतर्गत ग्राम गोपालपुर व पारो में विभाग द्वारा 16 लाख की लागत से बनाये गये जल मीनार से आपूर्ति नहीं हो रही है. ग्रामीण सुरेश बाउरी, कबीर मियां, बिनय बाउरी, समसुदीन मियां, सुभाष राय, सुधीर बाउरी, मिलोनी बास्की, ईदरिश शेख, जीमरुदीन शेख, अब्दुल शेख, जाहिद शेख, अक्तर मल्लिक, बैजु साह, अटल साह, नकुल साह आदि ने कहा कि पानी की टंकी गांव में शोभा बनी हुई है. गांव में 150 के आसपास घर हैं, जिसमें 10–15 घरों तक ही कनेक्शन पहुंचा है, लेकिन पानी नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी जैसे तैसे बना दिया गया लेकिन इसका लाभ नहीं मिला.
लेबर इंसपेक्टर सरजू बिहारी सिंह ने बताया कि मजदूरी नहीं मिलना गंभीर मामला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मुखिया सरिता देवी ने योजना में संवेदक द्वारा भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि योजना में अनियमितता बरती गयी है. कार्यपालक अभियंता शिवनाथ सिंह ने कहा कि अगर निर्माण में अनियमितता बरती गई तो जांच कर संवेदक पर कार्रवाई होगी. जिप अध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि पांच दिनों में विभाग हरकत में नहीं आया तो विभागीय अधिकारी पर कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें