इसलिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में अनुदान पर पम्पसेट मुहैया कराने के लिए सरकार से आग्रह पत्र भेजा जायेगा. इसमें कृषि मंत्री व कृषि सचिव से सहयोग मांगा जायेगा. गव्य विकास विभाग से सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत बीपीएल महिलाआें को नि:शुल्क दो गाय दिये जायेंगे. इसके लिए सभी प्रखंडों से आवेदन कलेक्ट कर सूची जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पांच व 10 गाय की योजना भी लाभुक अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं. 20 फरवरी को पीआरडी से केके स्टेडियम में कैंप लगाया जायेगा. इसमें कृषि, गव्य विकास, पशुपालन व मत्स्य विभाग के योजनाओं का स्टॉल लगाने के लिए निर्देश दिये गये.
मत्स्य पदाधिकारी को मछली पालकों को केज व समय पर ट्रेनिंग दिये जाने को कहा गया. बैठक में डीएओ एसएन सरस्वती, एलडीएम डीएल राम, गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन व डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा आदि थे.