10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोरमारा के युवक से जब्त बैंक खाते का तार खंगाल रही एमपी पुलिस

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में साइबर क्राइम के मामले में पिछले दिनों मध्य प्रदेश के पाली थाने की पुलिस ने मिथुन कुमार के घर छापेमारी कर उसका बैंक खाता व आधार कार्ड जब्त किया था. एमपी पुलिस अब उक्त बैंक खाता से ट्रांजेक्शन करने वालों का नाम व पता जानने के लिए संबंधित […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में साइबर क्राइम के मामले में पिछले दिनों मध्य प्रदेश के पाली थाने की पुलिस ने मिथुन कुमार के घर छापेमारी कर उसका बैंक खाता व आधार कार्ड जब्त किया था. एमपी पुलिस अब उक्त बैंक खाता से ट्रांजेक्शन करने वालों का नाम व पता जानने के लिए संबंधित बैंक से बैंक स्टेटमेंट मांगा है.

एमपी पुलिस यह पता करने में जुटी है कि मिथुन के बैंक खाते से कुल कितनी राशि का ट्रांजेक्शन हुआ और किन-किन लोगों ने ट्रांजेक्शन किया . पुलिस बैंक खाते से ट्रांजेक्शन के जरिये मिथुन के साथ साइबर क्राइम में लिप्त युवकों को तकनीकी रुप से पता लगा रही है. बताया जाता है कि एमपी में एक महिला अधिकारी के बैंक खाते से राशि उड़ायी गयी थी व उसी क्रम में पुलिस मिथुन तक पहुंची. मिथुन का पैर टूटे रहने वजह से पुलिस उसे अपने साथ नहीं ले गयी.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई युवकों को किया फोन
घोरमारा से गिरफ्तार भानू की निशानदेही पर छत्तीसगढ़ पुलिस का लगातार इस इलाके में नजर है. पुलिस ने सोमवार को भी इस इलाके में सर्च किया. भानू के पास से जब्त मोबाइल में सेव नंबर पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने भानू के कई साथियों को फोन किया. बताया जाता है कि पुलिस ने दो दर्जन युवकों को फोन कर हाजिर होने का कहा है, अगर पुलिस को चकमा दिया गया तो ठोस कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस का फोन आने के बाद इस इलाके में साइबर अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है.
जल्द आयेगी हरियाणा पुलिस
साइबर अपराधियों की तलाश में जल्द हरियाणा पुलिस भी मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा समेत जमुआ, देवघर, ओंराबारी व मोरने के इलाके में छापेमारी करेगी. हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस इलाके के साइबर अपराधी काफी शातिर ढंग से घटना को अंजाम दे रहे हैं. फरजी आइडी का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा. लेकिन अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हो कानून अपने शिकंजे में जरूर लेगा. लगभग सारे सबूत जुटा लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें