14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष दिल्ली में होंगे सम्मानित

देवघर: पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज को बुधवार को दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित गढ़वाल धर्मशाला में परंपरा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में खालसा कॉलेज के प्रो अमरनाथ झा ने बताया कि पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष व […]

देवघर: पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज को बुधवार को दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित गढ़वाल धर्मशाला में परंपरा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.

इस संबंध में खालसा कॉलेज के प्रो अमरनाथ झा ने बताया कि पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने आपसी सूझबूझ से विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराया.

पूरे मेला में हर वक्त अनहोनी की संभावना बनी रहती थी. दोनों ने कम समय में ही अपनी छाप छोड़ी है, इसलिए हमलोगों ने सम्मानित करने का सामूहिक निर्णय लिया है. सम्मान समारोह को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष डा राजेंद्र द्वारी, समन्वयक कौशिक मिश्र, कोषाध्यक्ष श्रीधर करमहे, आनंद भगत, प्रो दिलीप सरेवार, सुधा कर झा, कालीनाथ खवाड़े, अजय जजवाड़े, नवल ठाकुर, सुबोध झा, त्रिलोकी फलाहारी, गिरिराज जजवाड़े आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें