देवघर: केके स्टेडियम में स्टेडियम बचाओ संघर्ष समिति द्वारा एक बैठक हुई. इसमें स्टेडियम को अन्य कार्यक्रमों से मुक्त कराने के लिए संकल्प लिया गया. बैठक में विभिन्न खेलों के संघों के सचिव, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने भाग लिया.
निर्णय लिया गया कि गुरुवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा जो नगर स्टेडियम से शुरू होकर समाहरणालय तक जायेगा तत्पश्चात धरना में बदल जायेगा.
संघर्ष समिति की ओर से इसमें शामिल होने के लिए जिला के तमाम बुद्धिजीवियों, खेलप्रेमियों, खिलाड़ियों से अपील की गयी. बैठक में डा वीरेंद्र कुमार सिंह, विजय झा, आशीष झा, मिंटू सिंह, संजय चटर्जी, संजय मालवीय, आशीष झा, नीरज सर्राफ, गिरिधारी कुमार यादव, अनिल झा, सुरेशानंद, संजीव झा, वैद्यनाथ सिन्हा, नीरज सिन्हा, हर्ष, राजा, विकास, आलोक, शिबु कुमार आदि थे.