17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झौंसागढ़ी में व्यवसायी से 1.20 लाख की झपटमारी

देवघर: नगर थानांतर्गत देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित झौसागढ़ी में रविवार सुबह करीब 10:26 बजे पल्सर सवार दो युवकों ने व्यवसायी रोहित जैन की बाइक से 1.20 लाख रुपये से भरे थैले की झपटमारी कर ली. इसके बाद दोनों बदमाश चोपा मोड़ मोहनपुर की तरफ भाग निकले. घटना के बाद व्यवसायी रोहित समेत नगर थाना प्रभारी […]

देवघर: नगर थानांतर्गत देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित झौसागढ़ी में रविवार सुबह करीब 10:26 बजे पल्सर सवार दो युवकों ने व्यवसायी रोहित जैन की बाइक से 1.20 लाख रुपये से भरे थैले की झपटमारी कर ली. इसके बाद दोनों बदमाश चोपा मोड़ मोहनपुर की तरफ भाग निकले. घटना के बाद व्यवसायी रोहित समेत नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो व मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने पल्सर सवार युवकों की तलाश में काफी दूर तक पीछा भी किया. बावजूद समाचार लिखे जाने तक घटना में संलिप्त आरोपितों के संबंध में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी की कार्रवाई चल रही है.
कैसे हुई घटना
करीब 10:15 बजे माथाबांध निवासी रोहित अपनी दुकान खोलने के लिए घर से चले. दुकान पहुंचने पर समीप अपनी बाइक खड़ी की. गाड़ी में दो थैला लटका हुआ था. एक में पानी का बोतल आदि रखा था जबकि लाल-काला रंग के कपड़े के थैले में 1.20 लाख रुपये रखा हुआ था. उसके अनुसार करीब 80 हजार रुपये के पांच सौ के नोट थे. वहीं 40 हजार रुपये सौ व 50 रुपये के नोटों का बंडल था. गाड़ी खड़ी करने के बाद रोहित अपनी दुकान खोलने लगा. इसी बीच एक पल्सर गाड़ी आकर उसकी बाइक के पास रुकी और पीछे बैठे युवक ने उतर कर झट से रोहित की बाइक से रुपयों भरा थैला झपट कर पुन: बाइक पर सवार हो गया. इसके बाद दोनों आगे की तरफ भाग निकले.

इसी दौरान रोहित की नजर उनलोगों पर पड़ी तो उसने शोर भी मचाया. जब तक आसपास के लोगों को समझ में आया तब तक पल्सर सवार दोनों युवक आगे निकल चुके थे. घटना के बाद रोहित ने फोन पर नगर थाना प्रभारी को सूचित किया और बदमाशों के पीछे वह निकल गया. नगर थाना प्रभारी ने मोहनपुर थाना प्रभारी से संपर्क कर चेकिंग लगवाया. उसके बाद खुद नगर थाना प्रभारी भी मोहनपुर के रास्ते बदमाशों का पीछा करते निकले. मोहनपुर तक पल्सर सवार बदमाशों के देखे जाने की जानकारी मिल रही है. किंतु पुलिस को उनलोगों का कोई सुराग नहीं मिला है.

फुटेज से मिला बदमाशों का सुराग
सामने के व्यावसायिक कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की गाड़ी समेत तसवीर कैद हुई है. गाड़ी चला रहा युवक हल्की गुलाबी कलर का फुल सर्ट व हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठे काला चेकदार फुल टी-सर्ट पहने युवक ने बाइक से रुपयों भरा थैला झपट कर पीछे बैठा. दोनों की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास रही होगी. बाइक चला रहा युवक सामान्य कद का जबकि पीछे बैठा युवक थोड़ा मोटा था. इस आधार पर आगे भी एक व्यवसायिक काॅम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी जांच करने पुलिस गयी थी. हालांकि कुछ खास पता नहीं चल सका है.
नगर इंस्पेक्टर व एसआइ पहुंचे जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व एसआइ दिलीप दास भी जांच में घटनास्थल पहुंचे. आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद सामने के एक व्यवसायिक कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करने गये. वहां सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें