उधर, आसपास के लोग घटना के बाद आक्रोशित हो गये. सड़क जाम कर हाइवा चालक को दबोच लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर समेत नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो, एएसआइ निरंजन सिंह, बीके मंडल, राजेश प्रसाद व बीडी प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. आक्रोशित लोगों के चंगुल से हाइवा चालक को बचा कर किसी तरह थाना भेजा.
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पहले आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए. आक्रोशित लोग बच्ची के पूर्ण इलाज खर्च की मांग पर अड़े थे. इसी बीच बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ शैलेश कुमार भी घटनास्थल पहुंचे. हाइवा मालिक से संपर्क कर पदाधिकारियों ने इलाज खर्च दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं मनीषा को सुभाष चौक के समीप डॉ चंद्रकांत के क्लिनिक में पहुंचा कर इलाज आरंभ कराया गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने करीब सवा सात बजे सड़क जाम हटाया तब उक्त मार्ग पर आवागमन आरंभ हुआ.