केलियोडोस्कॉप के माध्यम से जोसूआ फ्रांसिस ने आकर्षक आकृति की झांकी प्रदर्शित की. इलेक्ट्रो प्लेटिंग का जीवंत प्रदर्शन कर निशांत एवं आयूष ने लोगों को धातुकर्मकता से लोगों को परिचय कराया. आदित्य, रणवीर आदि ने रोबोट हैंड एवं वन्यजीवन को प्रदर्शित किया.
अमन दूबे व शहनबाज ने पैरिस्कोप की कार्यप्रणाली, आदित्य मिश्र, अनुराग, अतुल आदि ने भूकंप लेखी की कार्य प्रणाली से लोगों का मन मोहा. प्राचार्य सुबोध झा ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभाएं होती है. जरूरत उन्हें उचित निर्देशन में उनकी कल्पनाशीलता को पंख लगाने की है. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल के छात्रों के अलावा शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की भूमिका काफी सराहनीय रही.