14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिलांचल से पहुंचे हजारों भक्त, तिलकोत्सव कल

देवघर: बाबा के तिलकोत्सव के रंग में बाबानगरी रंग चुकी है. मिथिलांचल से तिलकहरुए पूरी तैयारी के साथ पहुंच रहे हैं. अबतक करीब 40 हजार से अधिक तिलकहरुए बाबाधाम पहुंच चुके हैं. शहर के मानसरोवर तट, रघुनाथ रोड, सिमरगढ़ा, बिलासी, लक्ष्मीपुर चौक, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक, मंदिर मोड़, पालिका बाजार चौक, आरएल सर्राफ स्कूल, […]

देवघर: बाबा के तिलकोत्सव के रंग में बाबानगरी रंग चुकी है. मिथिलांचल से तिलकहरुए पूरी तैयारी के साथ पहुंच रहे हैं. अबतक करीब 40 हजार से अधिक तिलकहरुए बाबाधाम पहुंच चुके हैं. शहर के मानसरोवर तट, रघुनाथ रोड, सिमरगढ़ा, बिलासी, लक्ष्मीपुर चौक, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक, मंदिर मोड़, पालिका बाजार चौक, आरएल सर्राफ स्कूल, पं बीएन झा पथ, मत्स्य विभाग रोड, विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज परिसर सहित मंदिर के आसपास के दो किलोमीटर का क्षेत्र तिलकहरुओं से पट गया है.

मोटे बांसवाले कांवर में जल के साथ-साथ नव धान, आम्र मंजरी, देशी घी, लड्डू व अबीर-गुलाल लेकर आ रहे हैं. हर हो भोला से बाबाधाम गूंज रहा है. बाबा के प्रति इनकी भक्ति देखते ही बन रही है. भक्त 13 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी दिन बाबा को तिलक चढ़ाया जायेगा. भक्त बाबा पर अपने साथ लाये सभी पूजा सामग्री अर्पित कर तिलक की रस्म पूरा करेंगे.

क्या है परंपरा
बाबाधाम हर साल महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह परंपरागत तरीके से किया जाता है. इस बार सात मार्च को महाशिवरात्रि है. इस दिन बाबा की भव्य बारात निकाली जायेगी. इसकी शुरुआत तिलकोत्सव से होती है. इसमें माता पार्वती के मायके के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उनके द्वारा बसंत पंचमी को तिलकोत्सव के बाद ही विवाह के अन्य कार्यक्रम किये जाते हैं. तिलकोत्सव में आम का मंजर, शुद्ध देशी घी, अबीर-गुलाल चढ़ाया जाता है. साथ ही भैरव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर लड्डू अर्पित की जायेगी. मंदिर प्रांगण में ही फाग गीत के साथ आपस में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर जश्न मनायेंगे.
फाल्गुन पूर्णिमा तक अर्पित किया जायेगा अबीर-गुलाल
मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि 13 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन बाबा को मंदिर स्टेट की ओर से अबीर-गुलाल चढ़ाना शुरू होगा. यह सुबह-शाम दोनों समय अर्पित की जायेगी. यह फाल्गुन मास पूर्णिमा तक चढ़ाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें