29 जनवरी को नगर थानांतर्गत हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी सूरज मिश्रा की मारवाड़ी कांवर संघ मुख्य गेट के समीप पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी. घटना को लेकर सूरज की पत्नी स्वीटी मिश्रा के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 65/16 भादवि की धारा 302, 307, 201, 120 बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में चक्रवर्ती लेन चांदनी चौक के समीप निवासी रबू खवाड़े सहित वीरेंद्र खवाड़े उर्फ गोरु व आशीष खवाड़े उर्फ पठान उर्फ मिठू के अलावा एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
Advertisement
सूरज हत्याकांड: आरोपितों का मोबाइल भी खंगालेगी पुलिस
देवघर: अब नगर पुलिस सूरज मिश्रा हत्याकांड के आरोपितों चक्रवर्ती लेन चांदनी चौक के समीप निवासी रब्बू खवाड़े समेत उसके भाई वीरेंद्र खवाड़े उर्फ गोरु व आशीष खवाड़े उर्फ पठान उर्फ मिठू के मोबाइल रिकॉर्ड को भी खंगालेगी. सूत्रों के अनुसार, आरोपितों के मोबाइल लोकेशन का पुलिस द्वारा पता किया जायेगा कि घटना के टाइमिंग […]
देवघर: अब नगर पुलिस सूरज मिश्रा हत्याकांड के आरोपितों चक्रवर्ती लेन चांदनी चौक के समीप निवासी रब्बू खवाड़े समेत उसके भाई वीरेंद्र खवाड़े उर्फ गोरु व आशीष खवाड़े उर्फ पठान उर्फ मिठू के मोबाइल रिकॉर्ड को भी खंगालेगी. सूत्रों के अनुसार, आरोपितों के मोबाइल लोकेशन का पुलिस द्वारा पता किया जायेगा कि घटना के टाइमिंग में किस एरिया के टावर में था. इससे आरोपितों के द्वारा दिये बयान की सच्चाई सामने आ सकती है.
वहीं आरोपितों से पूछताछ के बाद अब पुलिस अज्ञात आरोपित का भी पहचान करने में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उक्त अज्ञात की पहचान कर ली जायेगी. बताते चलें कि दो दिन की रिमांड में आरोपितों ने पुलिस के पास काफी सनसनीखेज खुलासा किया है. उन बिंदुओं को ध्यान में रख कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. बताया जाता है कि कोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए इन आरोपितों को पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम में थाना लाया गया था. इसके पूर्व मंगलवार को आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement