देवघर: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जाम (सीआइसीएसइ) ने शुक्रवार को 10वीं व 12वीं वार्षिक परीक्षा 2013 का परिणाम जारी कर दिया.
संताल परगना प्रमंडल में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर व संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर कब्जा जमाया. 10वीं व 12वीं की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के क्रमश: नितिन चौधरी ने सर्वाधिक 97.2 व आलोक कुमार भदोलिया ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर संताल परगना में टॉपर रहे.
10वीं की परीक्षा में इसी स्कूल के आशीष रंजन व आकृति प्रिया ने क्रमश: 96.5 फीसदी व 96.1 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह की जया स्नेहा व राहुल कुमार ने क्रमश: 96 फीसदी अंक प्राप्त कर 10वीं की परीक्षा में संयुक्त रूप से संताल परगना में पांचवें स्थान पर रहे. इसके अलावा 10वीं की परीक्षा में दुमका जिले में होली चाइल्ड स्कूल की जूही मित्तल व पूजा दे ने
संयुक्त रूप से सर्वाधिक 94.4 फीसदी अंक, गोड्डा जिले में संत थॉमस गोड्डा के छात्र स्वपिAल स्वरूप ने सर्वाधिक 94 फीसदी अंक व जामताड़ा जिले में एडवर्स स्कूल के साकेत नारनोलियो ने सर्वाधिक 93 फीसदी अंक प्राप्त किये.