Advertisement
इलाहाबाद बैंक चितरा में डकैती की थी योजना
गिरफ्तार किये गये युवकों ने किया खुलासा मधुपुर : शेखपुरा मोहल्ले में बीती रात गिरफ्तार किये गये तीनों युवक चितरा स्थित इलाहाबाद बैंक में डकैती की योजना बना रहे थे. यह खुलासा युवकों से पूछताछ के क्रम में हुआ. ये शुक्रवार को घटना को अंजाम देने वाले थे तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीनों […]
गिरफ्तार किये गये युवकों ने किया खुलासा
मधुपुर : शेखपुरा मोहल्ले में बीती रात गिरफ्तार किये गये तीनों युवक चितरा स्थित इलाहाबाद बैंक में डकैती की योजना बना रहे थे. यह खुलासा युवकों से पूछताछ के क्रम में हुआ. ये शुक्रवार को घटना को अंजाम देने वाले थे तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीनों को धर दबोचा. युवकों के पास से चोरी की एक बाइक व चार मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की है.
युवकों की शिनाख्त पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के आसना गांव पुलिस पहुंची तो एक अन्य आरोपित अजय मंडल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के संबंध में थाना कांड संख्या 35/16 भादवि की धारा 399, 402, 414 के तहत मामला दर्ज किया है.
गुरुवार को हुई थी गिरफ्तारी
गुप्त सूचना पर मधुपुर पुलिस ने गुरुवार की रात ही पुलिस ने छापेमारी कर शेखपुरा मैदान से धर दबोचा था. थाना प्रभारी पीसी सिन्हा के अनुसार, उन्हें अपराधियों के गिरोह द्वारा चितरा के इलाबाद बैंक में डकैती करने की सूचना मिली थी. बीरमाटी निवासी साधु शरण मंडल और अशोक मंडल के साथ ही मारगोमुंडा के भंडारो निवासी संतोष मंडल को मौके से गिरफ्तार किया है. जबकि अजय मंडल फरार हो गया.
अजय चलाता है गिरोह
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे गिरोह का सरगना अजय ही चलाता है. पहले भी अजय मंडल पर लूट, छिनतई समेत कई मामले दर्ज हैं. अजय पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी का आरोपित है. गिरोह के जामताड़ा, दुमका, सारठ, पालोजोरी व चितरा के अलग-अलग गांवों से अपराधी मैदान में जमा होते व दूसरे दिन घटना को अंजाम देते. इसी बीच तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गये और योजना विफल हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement