देवघर: न्यायालय पर पूरा भरोसा है. सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मिला है. अब आगे की रणनीति बनायेंगे. उक्त बातें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कही. श्री यादव शनिवार को बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बोल रहे थे.
उन्होंने मंदिर प्रशासनिक भवन में पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि विपक्षियों का सपना चकनाचूर हो गया है. वे लोग राजद का टूटने का सपना देख रहे थे. अब खुद के दल में बिखराव शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष वोट को बंटने नहीं देंगे.
धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से तालमेल कर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लालू प्रसाद के सांसद सदस्यता भंग करने पर कहा कि इसके लिए पुन: अपील करेंगे. कोर्ट से श्री प्रसाद के जल्द चुनाव लड़ने का आदेश भी आ जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जायेगा. इसके लिए अभियान शुरू कर चुके हैं. जेल के समय तीर्थपुरोहित द्वारा बाबामंदिर में जाप करने पर कहा कि बाबाधाम के तीर्थपुरोहितों का सराहनीय सहयोग रहा. इस नेक काम में सहयोग के लिए सभी तीर्थपुरोहितों का आभार व्यक्त करते हैं.