Advertisement
तैयारी पूरी, केके स्टेडियम में रोजगार मेला आज
देवघर : श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग, झारखंड की अोर से राज्य के बेरोजगार युवाअों के नियोजन के लिए दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को केके स्टेडियम में होना है. उक्त आशय की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मेले में श्रम-नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री […]
देवघर : श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग, झारखंड की अोर से राज्य के बेरोजगार युवाअों के नियोजन के लिए दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को केके स्टेडियम में होना है. उक्त आशय की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मेले में श्रम-नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार व देवघर विधायक नारायण दास इसमें शिरकत करेंगे. मेले में विभिन्न क्षेत्रों के रोजगार प्रदाता कंपनियां रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए पहुंचने वाली हैं. मेले में डॉक्टर, नर्स, आइटी, बीपीअो, आइटीआई, होटल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल मशीन अॉपरेटर, मैनेजमेंट आदि क्षेत्र के विभिन्न पदों के लिए अवसर मिलेंगे.
मेले में 25 से 26 कंपनियों के भाग लेने की संभावना है. जो 3000 से 4000 पदों पर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे. इनमें- हैदराबाद इंडस्ट्रीज, आम्रपाली क्लार्क इन, मां ललिता हॉस्पीटल, ह्यूंडई, वी-मार्ट, शिवम होटल, शिवम आइटीआइ, एलआइसी, एसबीआइ लाइफ इंस्योरेंस, टेकरीवाल मोटर्स, एसआइएस गढ़वा, एइजिस लि., न्यू यूनिकेयर हेल्थ, प्रोपर्टी सोल्यूशन, रियालबल फर्स्ट, यूथ फॉर जॉब फाउंडेशन, होप केयर, शिवालया स्पीइनिंग मील, आरएसडब्ल्यूएम लि., कोणार्क सिक्योरिटी, जीफोर एस सिक्योर, पीसीएस समेत 25 से 26 कंपनी अौर संस्थाएं आठवीं पास से लेकर इंजीनियरिंग व डाक्टर पद के लिए अपने संस्थान में रोजगार प्रदान करेंगे.
मेला भाग लेनेवो अभ्यर्थी का निबंधन जरूरी
मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी योग्यता व रूचि के अनुसार स्वेच्छा से किसी भी कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. भाग लेने वाले अभ्यर्थी को झारखंड के किसी भी नियोजनालय से निबंधित होना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement