देवघर: नगर थानांतर्गत शहीद आश्रम के समीप राजेंद्र नगर मुहल्ला निवासी एक नवम कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर गुरुवार सुबह नगर थाना प्रभारी बिरजु गंझू व कुंडा थाना प्रभारी रामाशीष बैठा सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतका अंशु पायल (15) के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया.
पुलिस के अनुसार अंशु ने कमरा के अंदर लगे लोहे पाइप में ओढ़नी के फंदे के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी. उधर मृतका के पिता शिक्षक हरि मोहन यादव ने बताया कि दो दिनों से अंशु स्कूल नहीं गयी थी. घर में रह कर भी दिन भर टीवी देखती थी. इसी बात को लेकर रात में मां ने उसे डांटा था. इसके बाद वह कमरे में सो गयी.
सुबह जब उसकी मां उठाने गयी तो दरवाजा बंद था. आवाज देने पर भी अंदर से कुछ जवाब नहीं मिला. खिड़की से झांक कर देखा तो अंशु फंदे पर झूल रही थी. परिजनों ने बताया कि वह डीएवी स्कूल में कक्षा नवम की छात्र थी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.