10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेदी पर विराजमान हुई मां दुर्गा

भैरव घाट में होगा महाष्टमी पर विशाल भंडारा का आयोजन आज देवघर : माघी नवरात्र में मां दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. इस अवसर पर श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली- घड़ीदार मंडप, संध्या सेवा पूजा समिति- दक्षिण श्मशान, शंख समाज-हाथी पहाड़ सहित एक दर्जन समाज की ओर से मां दुर्गा […]

भैरव घाट में होगा महाष्टमी पर विशाल भंडारा का आयोजन आज
देवघर : माघी नवरात्र में मां दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. इस अवसर पर श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली- घड़ीदार मंडप, संध्या सेवा पूजा समिति- दक्षिण श्मशान, शंख समाज-हाथी पहाड़ सहित एक दर्जन समाज की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.
वहीं कर्मयोगी समाज के तत्वावधान में भैरव घाट में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. पुजारी चैतन्य देव मिश्र व आचार्य ज्ञान प्रकाश मिश्र ने मां की पूजा की. प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही मां का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया. इससे दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इस संबंध में कर्मयोगी समाज के अध्यक्ष त्रिलोक राम मिश्र ने बताया कि मां की पूजा 2007 में शुरू की गयी थी.
रविवार को महाष्टमी पर विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसमें 10 हजार से अधिक भक्तों को भरपेट तेहरी-तस्मै महाप्रसाद खिलाया जायेगा. श्री मिश्र ने कहा कि सरासनी, दुम्मा, खिजुरिया, गिधनी, गौरीगंज, कोठिया, घरमरा, चितकाठ सहित देवघर में भक्तों को निमंत्रण दिया गया है. यह दिन के एक बजे शुरू होकर देर शाम तक चलेगा.
इसे सफल अध्यक्ष त्रिलोक राम मिश्र, दिलीप श्रृंगारी, घनश्याम मिश्र, श्याम नारायण श्रृंगारी, उपनिषद खवाड़े, बाबा, अखिलानंद बलियासे, बाबू सोना श्रृंगारी, औंकारनाथ पाठक, हेमंत झा, कामेश्वर दत्त द्वारी, ज्ञानी चरण झा, अमरनाथ दुबे, संजय झा, परमात्मा झा, राज किशोर झा, सुनील झा, नंदलाल झा, बबलू राज जजवाड़े, शिरोमणि गुप्ता, शिवम प्रसाद गुप्ता, सचिन राउत, अशोक कुमार गुप्ता, रमेश भारद्वाज, रमेश मिश्र, संदीप सिंह, विजय कुंजिलवार, आशीष द्वारी, अनिल जजवाड़े, नीतेश दुबे, शरद कुमार, मोंटी, राज जजवाड़े, नंदन कुमार, सौरभ कुमार, संजीव मिश्रा आदि जुटे हुए हैं.
वहीं भूरभुरा मोड़ स्थित हृदय पीठ में हृदय धरना वैदिक मंडली के तत्वावधान में मां की पूजा की जा रही है. इसमें पुजारी दीपक झा व आचार्य दिगंबर महाराज ने पूजा की. इसे सफल बनाने में झलकू श्रृंगारी, गोविंद श्रृंगारी, प्रभाकर मिश्र, चंद्र शेखर खवाड़े, चंदन खवाड़े, बलराम, सोनेलाल, सोनाचांद आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें