नियुक्ति पत्र पाने वालों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण देकर जल्द ही विभिन्न स्कूलों में योगदान कराया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित श्रम मंत्री ने शिक्षक बनने जा रहे अभ्यर्थियों को संबोधित करते कहा कि अच्छे शिक्षक बन बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है और स्वामी जी ने भारत की सनातन संस्कृति को दुनिया भर में फैलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य में शिक्षकों की कमी को दूर करने एवं अन्य समस्याओं को मिटाने के लिए प्रयासरत हैं.
Advertisement
शिक्षक नियुक्ति: नवचयनित 588 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
जसीडीह : लंबी कवायद व कई चरणों की काउंसिलिंग के बाद देवघर जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया मंगलवार को अपने मुकाम पर पहुंची. जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आला अधिकारियों की मौजूदगी में श्रम मंत्री राज पलिवार ने चयनित 588 अभ्यर्थियों को हाथोंहाथ नियुक्ति पत्र […]
जसीडीह : लंबी कवायद व कई चरणों की काउंसिलिंग के बाद देवघर जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया मंगलवार को अपने मुकाम पर पहुंची. जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आला अधिकारियों की मौजूदगी में श्रम मंत्री राज पलिवार ने चयनित 588 अभ्यर्थियों को हाथोंहाथ नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
नैतिकता के साथ कभी समझौता न करें : डीडीसी
डीडीसी मीना ठाकुर ने शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कहा कि आप माली की तरह समाज के बच्चों को सींचे और उन्हें नेक एवं अच्छा इंसान बनाने का काम करें.
जवाबदेही समझें : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकार उदय नारायण शर्मा ने कहा कि शिक्षक पूरी ईमानदारी से जवाबदेही के साथ कर्तव्य का पालन करें.
उन्होंने अब्राहन लिंकन की चर्चा कर कहा कि उनके पत्र को पढ़ेंगे तो आपको यह ज्ञान हो जायेगा कि आपकी क्या जवाबदेही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement