21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन एटीएम कार्ड चोरी कर हजारों की अवैध निकासी

देवघर: नंदन पहाड़ के समीप निवासी अनिल कुमार शाही के घर से शुक्रवार को एक आरोपित द्वारा तीन बैंकों के एटीएम कार्ड चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. कार्ड चोरी करने के बाद आरोपित ने उनके उक्त तीनों एटीएम कार्ड से करीब 5200 रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में शाही […]

देवघर: नंदन पहाड़ के समीप निवासी अनिल कुमार शाही के घर से शुक्रवार को एक आरोपित द्वारा तीन बैंकों के एटीएम कार्ड चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. कार्ड चोरी करने के बाद आरोपित ने उनके उक्त तीनों एटीएम कार्ड से करीब 5200 रुपये की निकासी कर ली है.

इस संबंध में शाही द्वारा आरोपित व्यक्ति के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी गयी है. जिक्र है कि वे लोग घर में नहीं थे. पत्नी अकेली थी. उसी दौरान आरोपित ने आकर बैग में रखा एसबीआइ, आइडीबीआइ व यूनियन बैंकों का एटीएम कार्ड गायब कर लिया. इसके बाद उक्त तीनों एटीएम कार्ड से क्रमश: 3400, 800 और एक हजार रुपये की निकासी कर ली.


रुपया निकासी का एसएमएस मोबाइल पर आया तब उन्हें मामले की भनक लगी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें