इस संबंध में शाही द्वारा आरोपित व्यक्ति के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी गयी है. जिक्र है कि वे लोग घर में नहीं थे. पत्नी अकेली थी. उसी दौरान आरोपित ने आकर बैग में रखा एसबीआइ, आइडीबीआइ व यूनियन बैंकों का एटीएम कार्ड गायब कर लिया. इसके बाद उक्त तीनों एटीएम कार्ड से क्रमश: 3400, 800 और एक हजार रुपये की निकासी कर ली.
रुपया निकासी का एसएमएस मोबाइल पर आया तब उन्हें मामले की भनक लगी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.