Advertisement
शिकायत के बाद पुलिस हुई रेस
मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जिप सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी इलाके में बुधवार को जिप सदस्य पति सुधीर दास के कथित अपहरण मामले में जिप सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी ए. विजयालक्ष्मी से मिला. इस दौरान सुधीर दास ने लिखित शिकायत देकर पूर्व जिप […]
मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जिप सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी इलाके में बुधवार को जिप सदस्य पति सुधीर दास के कथित अपहरण मामले में जिप सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी ए. विजयालक्ष्मी से मिला. इस दौरान सुधीर दास ने लिखित शिकायत देकर पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह, पूर्व अध्यक्ष के पति सुधांशु मंडल व करौं से वार्ड संख्या 19 की वर्तमान जिप सदस्य कविता चौधरी के ससुर मुरारी चौधरी समेत चार अन्य पर कार्रवाई की मांग की है.
प्रतिनिधिमंडल में जिप सदस्य रीता देवी के पति अशोक राय, जिप सदस्य महेंद्र यादव, विक्रम राउत, जिप सदस्य ममता देवी के पति, जिप सदस्य कल्पना देवी के ससुर, जिप सदस्य कविता देवी के पति संजय राय समेत कई अन्य शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहंी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर छानबीन कर रही है.
अपनी शिकायत में सुधीर दास ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की सुबह भी वह चरकीपहाड़ी इलाके में अपने साथी तूफानी यादव के साथ टहल रहे थे. इसी बीच पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह, पूर्व अध्यक्ष के पति सुधांशु मंडल व करौं से वार्ड संख्या 19 की वर्तमान जिप सदस्य कविता चौधरी के ससुर मुरारी चौधरी समेत चार अन्य लोग दो अलग-अलग गाड़ी से चरकीपहाड़ी पहुंचे. टहलने के दौरान वे लोग घेर कर गाड़ी में बिठाने लगे.
मना करने पर गले में रखा मफलर से गला दबाते हुए घसीट कर गाड़ी में बिठाना चाहा. मगर छिटक कर अपने साथी दूर भागकर तूफानी यादव के साथ शोर मचाने लगा. शोर सुन कर ग्राामीणों के जुटने पर वे सभी भाग निकले व भागने के दौरान सुधांशु मंडल व परिमल सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि यदि हमारे गुटे का जिप अध्यक्ष नहीं बना तो तुम्हें कभी भी उठाकर जान से मार देंगे. पुलिस को किसी तरह की सूचना देने पर सबक सिखाने की धमकी दी. इस बाबत सुधीर दास ने उक्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है.
आरोप बिल्कुल निराधार, हो जांच : परिमल
मंगलवार की रात सौहार्दपूर्ण माहौल में सुधीर दास से बातें हुई. उसी आधार पर आज भी बातें हो रही थी. फिर अचानक से वे शोर मचाने लगे. कुछ समझ में नहीं आया. मगर वो जिसके इशारे पर आरोप लगा रहे हैं. वो मालूम है. आरोप बिल्कुल निराधार व सत्य से परे है. पुलिस जांच में पूरा मामला दूध का दूध अौर पानी का पानी हो जायेगा.
– परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह,
पूर्व जिप उपाध्यक्ष.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement