मधुपुर: शहर के राजबाड़ी रोड स्थित होटल राज के एक कमरे में इंटर की 16 वर्षीय छात्र पूनम (काल्पनिक नाम) को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद शुक्रवार को मधुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिस होटल में पीड़िता के यह घटना हुई, वह एक पूर्व सांसद के पुत्र का बताया जाता है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, गोनैया निवासी पूनम पिछले चार वर्षो से बड़ा संघरा के युवक अमित कुमार उर्फ विक्की से ट्यूशन पढ़ती थी. इसी क्रम में दोनों के बीच प्रेम हो गया. अक्तूबर में अमित की नौकरी बैंक ऑफ इंडिया, पाकुड़ में लग गयी थी. इसके बाद अमित ने राजबाड़ी में संचालित एक कोचिंग में नामांकन करा देने की बात कह कर छठ की छुट्टी में मधुपुर बुलाया व लड़की को होटल राज के एक कमरे में रखा. ट्यूशन का खर्चा स्वयं देने व शादी का प्रभोलन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
युवक ने चार-पांच दिनों में लड़की को पाकुड़ ले जाने की भी बात कही थी. घटना 10 नवंबर की बतायी जाती है. दुष्कर्म के कुछ दिनों बाद दोनों के परिजनों के बीच शादी को लेकर बातचीत चली, तो लड़के के परिजनों ने लड़की वालों से तीन लाख रुपये नगद, दो लाख रुपये का सामान, बाइक, एलसीडी टेलीविजन, सोफा सेट, सोना का चेन आदि की मांग की. मामले को लेकर पूर्व में पंचायती भी हुई थी, लेकिन सहमति नहीं होने पर पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया. इसी आलोक में मधुपुर थाना कांड संख्या 304/13 भादवि की धारा 376‘2’‘एफ’ दर्ज किया गया है. पीड़िता ने मामले में लड़के के अलावा अन्य आरोप में पांच को आरोपित बनाया है.