देवघर: डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली केके स्टेडियम से शुरू होकर कुंडा, बिलासी, देवघर कॉलेज होते एएस कॉलेज पहुंची.
कॉलेज में आंबेडकर जी के विचारों पर चर्चा की गयी व उनके संदेशों को अपनाने का संकल्प लिया. उसके बाद कार्यकर्ता आंबेडकर चौक पहुंचे. वहां बाबा साहब की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. रैली का नेतृत्व परिषद के नगर मंत्री सौरभ सुमन व जिला संगठन मंत्री दीपक कुमार ने किया.
मौके पर संगठन मंत्री ने कहा कि समाज में अछूतों के प्रति घृणित भावना का उत्पन्न हो रही है. उसे खत्म करने की जरूरत है तथा जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर काम करने की जरूरत है. मौके पर प्रो डीपी मंडल, आकाश दुबे, बैद्यनाथ कुमार, उत्तम साही, सौरभ पाठक, पीयूष दुबे, सुप्रकाश, चंदन, उपेंद्र, राहुल, सूरज, ललीत, संतोष, पंकज व विवेक उपस्थित थे.