14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग ने 21 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के कई सुरक्षित वन क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा लगाये गये सागवान, एकेसिया व चकुंडी के हरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है. वनों की सुरक्षा में लगाये गये वनरक्षी द्वारा अलग-अलग छह मुकदमा दाखिल कर हजारों रुपये की आर्थिक क्षतिपूर्ति करने की बात कही है. इसमें 21 लोगों […]

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के कई सुरक्षित वन क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा लगाये गये सागवान, एकेसिया व चकुंडी के हरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है. वनों की सुरक्षा में लगाये गये वनरक्षी द्वारा अलग-अलग छह मुकदमा दाखिल कर हजारों रुपये की आर्थिक क्षतिपूर्ति करने की बात कही है.

इसमें 21 लोगों को आरोपित बनाया गया है तथा भारत वन अधिनियम 1977 बिहार संशोधन अधिनियम 1989 की धारा 33 लगायी गयी है. खासकर धरवाडीह, तुलसीटांड़ व बाधापाथर सुरक्षित वन क्षेत्रों में इस प्रकार के गैर कानूनी कार्य हुए हैं. इस मुकदमा को न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह की अदालत में भेज दिया गया है.

इन लोगों पर दर्ज हुआ है केस
जीओसीआर संख्या 226/15
राजीव पांडेय- कोयरीडीह गांव तथा जयदेव राउत, प्रदीप राउत व विजय राउत – तीनों निवासी राधेमोहडार गांव
जीओसीआर संख्या 254/15
एतवारी टुडू, जुरा किस्कू, श्यामलाल मुर्मू् व जटा मुर्मू – सभी निवासी कोआदह गांव
जीओसीआर संख्या 225/15
समरा टुडू, धानो टुडू, बुधन टुडू, जटा मुर्मू व भगतु मुर्मू – सभी निवासी कोआदह गांव
जीओसीआर संख्या 224/15
रामेश्वर पंडित व घनश्याम पंडित- दोनों निवासी जमुनियाटांड़ गांव
जीओसीआर संख्या 217/15
घनश्याम यादव, अर्जुन यादव व प्रह्लाद यादव – सभी निवासी कोड़ाडीह गांव
जीओसीआर संख्या 216/15
महेंद्र मंडल, वकील मंडल व शिवनाथ मंडल- सभी निवासी बड़ा धोवाना गांव इन सबों के विरुद्ध न्यायिक दंडाधिकारी एके सिंह की अदालत द्वारा सम्मन जारी करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें