17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन .अधिकार के लिए करेंगे संघर्ष

देवघर: महेशमारा स्थित धर्मशाला में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के तत्वावधान में देवघर जिला तैलिक वैश्य समाज का 19वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद ने की. इस अवसर पर महसभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मौजूद समाज के लोगों से आह्वान किया कि अपने अधिकार के लिए […]

देवघर: महेशमारा स्थित धर्मशाला में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के तत्वावधान में देवघर जिला तैलिक वैश्य समाज का 19वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद ने की. इस अवसर पर महसभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मौजूद समाज के लोगों से आह्वान किया कि अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें. बिना एकजुट हुए समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकता है.

पंचायत चुनाव में देवघर जिले के सभी प्रखंडों से निर्वाचित मुखिया, पंसस, जिला परिषद सदस्य को सम्मानित किया गया. सम्मेलन में एक जिप सदस्य, 14 मुखिया व पंचायत समिति सदस्य 80 की संख्या में निर्वाचित हुए हैं. सबों को मंच पर फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान निर्वाचित सदस्यों ने जनहित व इमानदारी पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया. मंच संचालन प्रो सरयू प्रसाद साह ने किया. इस अवसर पर युवा नेता दयानंद, लक्ष्मण मंडल, गोपाल मंडल, निरंजन राव, राधिका रमन, डॉ प्रेमचंद्र साह, दिनेश मंडल, सीपी साह, महेंद्र प्रसाद, जितेंद्र मंडल, संजय मंडल, मिथिलेश मंडल, छोटन मंडल, जयराम मंडल, त्रिपुरारी मंडल, रितेश रंजन, बिनोद मंडल, ईश्वर मंडल, अंग्रेज मंडल, दशरथ साह, सुभाष कुमार गुप्ता व जयप्रकाश मंडल आदि थे.
इन्हें किया गया सम्मानित
पिंकी कुमारी, विनती देवी, शांति देवी, अर्चना राज, अनिल कुमार साह, लक्ष्मी कुमारी, ममता देवी, राधा देवी, बलराम मंडल, रुकमनी मंडल, लालमुनी मंडल, प्रमिला देवी, परमानंद मंडल, कौशल्या कुमारी, चांदनी कुमारी, अयोध्या मंडल, मुरली मंडल, रिंकी देवी, किरण देवी, गुणाधर मंडल व त्रिपुरारी मंडल.
सेवा कर समाज का नाम रौशन करें : जिलाध्यक्ष
तैलिक वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता का विश्वास जीतकर पहचान बनाने वाले प्रतिनिधि अब जनहित में सेवा कर अपने समाज का नाम रौशन करें. बेहतर कार्य करने वाले को समाज प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए समाज के लोग तत्पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें