देवघर: जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में सोमवार को शिक्षकेतर कर्मियों ने बायोमीट्रिक में अंगूठा सटा कर हाजिरी बनाने के बजाय उपस्थिति पंजी में अपनी-अपनी हाजिरी बनायी.
राजभवन व विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों को बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया था.
बावजूद कॉलेज के शिक्षकों द्वारा शुरू से ही बायोमीट्रिक सिस्टम का विरोध किया जा रहा है. ज्ञात हो कि रविवार को देवघर जिले के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बैठक कर बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाने का फैसला लिया था. शिक्षकेतर कर्मियों के फैसले के बाद कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन असमंजस में है.