Advertisement
पालोजोरी में हजारों लीटर क्रूड ऑयल की चोरी
पालोजोरी: स्थानीय पुलिस व आइओसी के अथक प्रयास और निगरानी के बावजूद क्रूड ऑयल की चोरी नहीं रुक रही है. एक तरफ जहां क्रूड ऑयल चोरी कांड में जुटा यूपी का एक गिरोह बिहार पुलिस के हत्थे सिमुलतल्ला में चढ़ा. वहीं दूसरी तरफ गुरुवार की रात पालोजोरी थाना क्षेत्र के बगदाहा के बांसनली गांव के […]
पालोजोरी: स्थानीय पुलिस व आइओसी के अथक प्रयास और निगरानी के बावजूद क्रूड ऑयल की चोरी नहीं रुक रही है. एक तरफ जहां क्रूड ऑयल चोरी कांड में जुटा यूपी का एक गिरोह बिहार पुलिस के हत्थे सिमुलतल्ला में चढ़ा. वहीं दूसरी तरफ गुरुवार की रात पालोजोरी थाना क्षेत्र के बगदाहा के बांसनली गांव के पास गुजरी हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर अज्ञात चोरों ने हजारों लीटर क्रूड ऑयल की चोरी कर ली. तेल चोर गिरोह के सदस्य जाते-जाते पाइप खुला छोड़ दिया. इससे हजारों लीटर क्रूड ऑयल बह कर बरबाद भी हो गये. शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर जीवन मरांडी, थाना प्रभारी नुनुदेव राय घटनास्थल पहुंचे व स्थानीय लोगों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों के अनुसार, अहले सुबह एक टैंकर को वहां से निकलते भी देखा गया था.
तीन दिन पूर्व ही पहुंची थी कोलकाता क्राइम ब्रांच की टीम
तीन दिन पूर्व ही कोलकाता क्राइम ब्रांच की पुलिस ने पालोजोरी क्षेत्र का दौरा कर तेल चोरी के मामले की जानकारी ली थी. इस दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारी व पालोजोरी थाना प्रभारी ने तेल चोरी की घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और पुराने डोजियरों को खंगालने की बात कही थी. लेकिन दो दिन बाद चोरों ने दुःसाहस दिखाते हुए बगदाहा बांसनली गांव के पास से तेल चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली.
पूर्व में भी हुई है तेल चोरी
पालोजोरी थाना क्षेत्र से गुजरी हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से पूर्व में भी तेल चोरी का प्रयास किया जा चुका है. पुलिस द्वारा शीतलकुंडी-शीतलूडीह से चोरों द्वारा पाइपलाइन में लगाया गया वॉल्व व अन्य सामान भी बरामद किया गया था. लेकिन अब तक तेल चोरी करने वाले गिरोह के लोगों को पकड़ने में पालोजोरी थाने की पुलिस नाकाम रही है.
तेल चोर गिरोह से जुड़ा है स्थानीय लिंक भी
जिले में गुजरी बरौनी-हल्दिया पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी का यह नया मामला नहीं है. इसके पूर्व मोहनपुर, कुंडा, सारवां, जसीडीह, देवीपुर व मधुपुर थाने में कई मामले हो चुके हैं. सारवां में तो दो बार पुलिस द्वारा क्रूड ऑयल चोरी कांड से जुड़े गिरोह का टैंकर जब्त किया गया था. वहीं एक बार इस अवैध कांड में जुड़े कारोबारियों को दबोचा था व पुन: टैंकर भी जब्त किया गया था. इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध कारोबारियों की गाड़ी पर एक सारवां थाने के ही पुलिस पदाधिकारी भी बैठे देखे गये थे. यह मामला सामने आने के बाद एसपी द्वारा उक्त पुलिस पदाधिकारी समेत सारवां थाना के तत्कालीन प्रभारी को निलंबित भी किया गया था.
ऐसे में बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है इलाके में
जिस तरह से पाइप क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल की चोरी की जाती है. इससे संबंधित इलाके में बड़ी दुर्घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. खुलेआम पाइप से तेल जिस स्थल पर गिरता है, वहां अगर भूल से भी कोई एक माचिस जला दे तो पूरा का पूरा इलाका बड़े हादसे की चपेट में भी आ सकता है. क्रूड ऑयल की चोरी देश के लिये बड़ी आर्थिक क्षति का मामला माना जाता है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : तेल चोरी में अबतक कंपनी के अधिकारी या किसी ने आवेदन नहीं दिया है. पुलिस इस मामले में सूचना के बाद से ही पड़ताल में जुटी है. जल्द ही अपराधियों का पता लगा लिया जायेगा.
एनडी राय, थाना प्रभारी, पालोजोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement