सोनारायठाढ़ी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दोपहर 12 .20 बजे सोनारायठाढ़ी प्रखंड में 3.13 करोड़ की लागत से करहरा, जनकपुर जोरिया पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे.
विद्युत सब ग्रिड का शिलान्यास इसके बाद वे सोनारायठाढ़ी के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए इसकी तैयारी में जिले से लेकर प्रखंड तक के पदाधिकारी जुट गये हैं. जनसभा को लेकर मंच बनाया गया है.
होगा भूमि पूजन
विद्युत सब ग्रिड का शिलान्यास सीएम के मिनट टू मिनट प्रोग्राम में था. जब दोबारा शिलान्यास की खबर गोड्डा सांसद को मिली तो उन्होंने विरोध जताया. अंत में ग्रिड का शिलान्यास टला और अब विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि उसका भूमि पूजन होगा. जबकि विभाग को अभी तक विद्युत सब ग्रिड के लिए 2007 से अब तक जमीन हस्तांतरण नहीं करवाया गया है.
कहा यह भी जा रहा है कि इस योजना के लिए फंड भी उपलब्ध नहीं है. तो ऐसे में बिना भूमि के कैसे विद्युत ग्रिड का भूमि पूजन सीएम करेंगे. विभाग ऊहापोह की स्थिति में है.