देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय प्रशासन शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन, शैक्षणिक सत्र नियमित नहीं हो पा रही है.
वर्तमान में सत्र 12-13 का स्नातक खंड एक का परीक्षा फॉर्म अब भी विलंब दंड के साथ भरा जा रहा है. नियमानुकूल स्नातक खंड एक का परीक्षा फॉर्म अप्रैल-मई तक भरा जाना चाहिए था.
जून-जुलाई तक परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो जानी थी. लेकिन, लगातार हंगामे एवं समय पर परीक्षा परिणाम जारी नहीं किये जाने की वजह से शैक्षणिक सत्र विलंब होता गया. आज शैक्षणिक सत्र विलंब का खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है. इससे पहले भी स्नातक खंड दो एवं तीन का परीक्षा एवं परिणाम काफी विलंब से जारी किया गया था. लेकिन, लगातार प्रयास से सत्र को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.