14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके आदेश का इंतजार कर रहा है शिक्षा विभाग, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर संशय!

देवघर: देवघर जिले के प्रारंभिक स्कूलों में 791 इंटर प्रशिक्षित एवं 169 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. पिछले तीन माह से ज्यादा वक्त गुजर गया. आठ चरण में काउंसेलिंग का भी आयोजन किया गया. बावजूद अबतक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. सूबे के […]

देवघर: देवघर जिले के प्रारंभिक स्कूलों में 791 इंटर प्रशिक्षित एवं 169 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. पिछले तीन माह से ज्यादा वक्त गुजर गया. आठ चरण में काउंसेलिंग का भी आयोजन किया गया. बावजूद अबतक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा सचिव तक ने नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देश भी दिया है. बावजूद अब जिले के पदाधिकारी किसका इंतजार कर रहे हैं.

यह अभ्यर्थियों के समझ से परे है. आठ चरण के काउंसेलिंग के बाद भी इंटर प्रशिक्षित शिक्षक का 364 पद एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक का 34 पद रिक्त पड़ा हुआ है. सूबे के मुख्यमंत्री ने पंद्रह नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र देने का निर्देश दिया था. शिक्षा सचिव ने भी पत्र जारी कर सभी जिले को पंद्रह नवंबर तक नियुक्ति पत्र देने का आवश्यक निर्देश दिया था. पंद्रह नवंबर का डेड लाइन पार होने के बाद शिक्षा सचिव ने पुन: पंद्रह दिसंबर तक हर हाल में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का सख्त निर्देश भी दिया था. लेकिन, तय समय सीमा के बाद भी अबतक न तो जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई है.

न ही चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र ही बांटा गया है. नतीजा नियुक्ति की आस लगाये अभ्यर्थी विभाग की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं कि आखिर नियुक्ति पत्र कब मिलेगा. इधर, सूत्रों पर भरोसा करें तो करीब एक दर्जन एेसे अभ्यर्थी हैं जो काउंसेलिंग के बाद नियुक्ति पत्र में विलंब को देखते हुए अपना सभी प्रकार का मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र वापस ले लिया. ऐसे अभ्यर्थी दूसरे जिले के काउंसेलिंग में शामिल होकर नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिये हैं.

20 सितंबर से चल रही है काउंसेलिंग : शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन के आवश्यक शर्तों के तहत का स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए 20 सितंबर एवं इंटर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए 29 सितंबर से काउंसेलिंग शुरू किया गया. लेकिन, रिक्त सीटों एवं जाारी मेधा सूची के अनुरूप अभ्यर्थी काउंसेलिंग में टर्नअप नहीं हो रहे हैं.

इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पद के लिए प्रथम काउंसेलिंग 20 सितंबर को, पुन: काउंसेलिंग 29 सितंबर को, दूसरा काउंसेलिंग पांच अक्तूबर, पुन: काउंसेलिंग 11 अक्तूबर, तीसरे चरण का काउंसेलिंग 19 अक्तूबर, चौथे चरण का काउंसेलिंग 28 अक्तूबर, पांचवां चरण का काउंसेलिंग 14 नवंबर, छठा चरण का काउंसेलिंग 29 नवंबर, सातवां चरण का काउंसेलिंग आठ दिसंबर एवं आठवां चरण का काउंसेलिंग 18 दिसंबर को हुआ था. स्नातक प्रशिक्षक शिक्षक पद के लिए प्रथम चरण का काउंसेलिंग 29 सितंबर, पुन: काउंसेलिंग पांच अक्तूबर, दूसरे चरण का काउंसेलिंग 11 अक्तूबर, तीसरे चरण का काउंसेलिंग 25 अक्तूबर, चौथे चरण का काउंसेलिंग 31 अक्तूबर, पांच चरण का काउंसेलिंग 14 नवंबर, छठा चरण का काउंसेलिंग 29 नवंबर, सातवां चरण का काउंसेलिंग आठ दिसंबर एवं आठवां चरण का काउंसेलिंग 18 दिसंबर को हुआ था.

‘रिक्त पदों के विरूद्ध काउंसेलिंग में अपेक्षाकृत अभ्यर्थी टर्नअप नहीं हो रहे हैं. इस वजह से काफी सीटें खाली पड़ा है. विभागीय निर्देश के आलोक में डीसी देवघर से विचार-विमर्श कर नियुक्ति पत्र बांट दिया जायेेगा.’

– सुधांशु शेखर मेहता

जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें