कापिल मठ में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, स्वामी अरण्य भास्कर ने कहाअच्छे कर्म करें, परिणाम होगा अच्छाफोटो संख्या-12,13,14,15मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित कापिल मठ परिसर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मठ के स्वामी भास्कर आरण्य गुफा से निकल कर भक्तो को दर्शन दिये व सामूहिक रूप से कीर्तन पाठ में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि लोग अच्छे कर्म करें. अच्छे कर्म का परिणाम अच्छा और बुरे का बुरा होता है. उन्होंने भक्तों द्वारा पूछेे गये प्रश्नों का जवाब भी दिया. पूजनोत्सव के बाद हजारों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, सब्जी प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. सुबह से शाम तक प्रसाद लेने वालों का तांता लगा रहा. दूसरे सत्र में भी स्वामी जी ने भक्तों के साथ पाठ किया. 88 वर्षों से हो रही है सांख्य योग साधनाविश्व प्रसिद्ध सांख्य योग साधना को सभी योगो में सबसे कठिन माना गया है. मधुपुर के बावन बीघा में वर्ष 1927 में स्वामी हरिहरानंद आरण्य ने मठ की स्थापना की थी. इसी दौरान मुख्य मठ के नीचे एक गुफा की स्थापना की गयी थी और तभी से गुफा के अंंदर रह कर मठ के स्वामी साधनारत हैं. मठ के पूर्व स्वामी हरिहरानंद आरण्य द्वारा रचित पुस्तक योग फिलॉस्फी ऑफ पतांजली की पढ़ाई आज भी विश्व के 56 विश्वविद्यालयो में पढ़ाई जाती है. मठ के विभिन्न स्वामी द्वारा अब तक 48 पुस्तकें लिखी गयी है जो अलग-अलग भाषाओं में है. देश विदेश के कई शोधार्थी भी समय-समय पर मठ में आते रहे हैं. मठ के हजारों अनुयायी हैं. मठ द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आदि लगा कर लोगों की नि:शुल्क सेवा की जाती रही है. वर्तमान में मठ के अध्यक्ष स्वामी भास्कर आरण्य भी काफी लंबे अर्से से गुफा में रह कर साधनारत है.
BREAKING NEWS
????? ???? ????, ?????? ???? ?????
कापिल मठ में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, स्वामी अरण्य भास्कर ने कहाअच्छे कर्म करें, परिणाम होगा अच्छाफोटो संख्या-12,13,14,15मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित कापिल मठ परिसर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मठ के स्वामी भास्कर आरण्य गुफा से निकल कर भक्तो को दर्शन दिये व सामूहिक रूप से कीर्तन पाठ में हिस्सा लिया. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement